मेरठ: सावन के पहले सोमवार को सड़क पर निकले आयुक्त और डीआईजी

मेरठ: सावन के पहले सोमवार पर मंडलायुक्त ह्रषिकेश भास्कर यशोद एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा प्रातः काल से ही परिक्षेत्र के जनपद मेरठ एवं बागपत में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नहर पटरी कांवड़ मार्ग व प्रसिद्ध पुरामहादेव मंदिर सहित अन्य प्रमुख शिवालयों व कांवड़ शिविरों का भ्रमण किया। उन्होंने पुरामहादेव मंदिर में जलाभिषेक भी किया।

शिविरों में विद्युत सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, सुरक्षा एवं स्वच्छता का निरीक्षण किया गया तथा मंदिर परिसर में स्थापित सीसीटीवी कंट्रोल रुम को चैक किया गया। श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कांवड़ मार्गो पर एम्बुलेन्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। निरीक्षण एवं भ्रमण के दौरान परिलक्षित हुई कमियों को शीघ्र दूर करने एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के सर्व-सम्बन्धित को निर्देश दिए गए।

साथ ही कांवड़ ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उत्साहवर्धन किया गया। भ्रमण, निरीक्षण के दौरान डीएम बागपत अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कमार राय, अपर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह एवं जनपद मेरठ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राकेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:

स्टंट बना जानलेवा : शूटिंग के दौरान कार से टकराकर स्टंटमैन की गई जान, VIDEO में कैद हुआ भयावह मंजर
https://bhaskardigital.com/stunt-becomes-fatal-stuntman-dies-after-being-hit-by-a-car-during-shooting-horrific-scene-captured-in-video/

IIM Calcutta Rape Case: आज अदालत में पीड़िता का दर्ज होगा बयान, आईआईएम जोका में प्रवेश समय को लेकर जांच में संशय
https://bhaskardigital.com/iim-calcutta-rape-case-victims-statement-will-be-recorded-in-court-today-doubt-in-investigation-regarding-admission-time-in-iim-joka/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत