मेरठ : पहलगाम हमले के विरोध में मेरठ बंद, व्यापारियों ने कहा- ‘नीम का पत्ता कड़वा है पाकिस्तान’

 मेरठ। शनिवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने ‘मेरठ बंद’ का आह्वान किया। बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे प्रतिमा स्थल पर व्यापारियों के साथ धार्मिक और सामाजिक संगठनों के लोग एकजुट हुए। उपस्थित लोग केसरिया टोपी पहनकर और हाथों में केसरिया ध्वज लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे।

इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में चिकित्सकों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स जैसे विभिन्न पेशों से जुड़े लोग शामिल हुए। जुलूस बुढ़ाना गेट से शुरू होकर बच्चा पार्क, आरजी डिग्री कॉलेज होते हुए कमिश्नरी चौराहा पहुंचा। प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और पाकिस्तान के प्रति आक्रोश उनकी आवाजों में स्पष्ट था।

पेट्रोल पंप और बाजार सभी बंद थे, बहुत से व्यापारी अपनी दुकानों के शटर गिराए हुए थे। लोग नारे लगा रहे थे, “अब निंदा नहीं, एक्शन चाहिए,” और “देश के गद्दारों को गोली मारो।” उन्होंने तख्तियां और पोस्टर लिए हुए थे जिन पर निर्दोषों की हत्या रोकने, सैलानियों को न्याय देने, और आतंकवाद के प्रति ठोस योजनाओं की मांग की गई थी।

इस दौरान संयुक्त व्यापार संघ के विभिन्न गुटों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला बार संघ समेत कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने एकता का प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

बंद को लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद थे, जिससे शहर के मुख्य बाजार और अन्य प्रमुख स्थानों पर सन्नाटा छाया रहा। सभी प्रमुख मार्गों पर भी पेट्रोल पंप बंद रहे और सार्वजनिक स्कूल तथा वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल भी बंद रहे। प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमिश्नर कार्यालय की ओर मार्च किया। माह का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक भी बंद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई