मेरठ : मुख्य विकास अधिकारी ने किया दस्तक संचारी कार्यक्रम का शुभारंभ

मेरठ। पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर दस्तक संचारी कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के द्वारा किया गया। साथ ही हरि झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी के द्वारा किया गया।

इसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा सभी विभागों के साथ समन्वय करते हुए हर घर दस्तक देकर आशा, आंगनबाड़ी एवं सभी विभागों के द्वारा दस्तक संचारी के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया।

चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अंकुर त्यागी ने जनमानस से आग्रह किया कि सभी अपने घर में पानी के रुकाव, सफाई और मच्छरों से रोकथाम के लिए जागरूक रहें और दस्तक संचारी अभियान को सफल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा, “हर रविवार मच्छर परिवार, हर घर स्वास्थ्य कब होगा, हर घर मां आरोग्य मित्र जब होगा” के लिए जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में नगर निगम, शिक्षा विभाग और सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप