
लावड़, मेरठ। फलावदा थाना क्षेत्र के गांव महलका में सकौती रोड पर रविवार की सुबह सनसनी फैल गई, जब एक ईख के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ।
खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला
पुलिस के अनुसार, लगभग 47 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव महलका में सकौती रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने भट्टे के बराबर में एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी व क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया और उन्होंने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मृतक की पहचान कराने की काफी कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी संजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही हैं, ताकि घटना से संबंधित कोई जानकारी मिल सके।
यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो