
- एक दूसरे से परिचित थे आरोपी और मृतक, चंद घंटों में केस का खुलासा
Meerut : बॉबी हत्याकांड का सरधना पुलिस ने चंद घंटों में ही खुलासा कर दिया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी और पीड़ित का पहले से ही विवाद था, पुलिस ने वीडियो फूटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की और उनको अरेस्ट कर लिया। पुलिस का कहना है कि हत्या यात्रा के दौरान नहीं की गई।
कोतवाली सरधना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शनिवार देर रात्रि शेखर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बॉबी गौतम (उम्र 22 वर्ष) के साथ मारपीट की, चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। बीच बचाव में आए विपिन पुत्र सोहनवीर को भी सिर में कड़ा मारकर घायल कर दिया। वादी नरेश कुमार पुत्र स्व. मंगलू निवासी मोहल्ला चौकी चमारान (मृतक का पिता) की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। शेखर पुत्र बिरेन्द्र निवासी ग्राम जाफरनगर बेगमाबाद, अभिषेक पुत्र कल्लू जाटव निवासी दौराला व अन्य अज्ञात के विरूद्ध एफआईआर पंजीकृत की गई। गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा वीडियो फुटेज व साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अभिषेक पुत्र कल्लू, शेखर उर्फ घोलू पुत्र कल्लू, आर्यन पुत्र सतपाल एवं रीतिक उर्फ बिल्लू पुत्र सतपाल निवासीगण बेगमाबाद को गिरफ्तार किया गया।
गणेश विसर्जन के दौरान नहीं हुई घटना
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी व पीड़ित पक्ष पूर्व से ही एक-दूसरे के परिचित एवं एक ही समुदाय के हैं। गणेश विसर्जन का जुलूस घटना घटित होने के पूर्व में ही वहां से गुजर चुका था और कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो चुका था। घटना का सम्बन्ध गणेश विसर्जन के कार्यक्रम से नहीं है। वीडियो फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल अन्य अभियुक्तगणों की तस्दीक कर शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।