
Meerut : जानीखुर्द थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर एक छात्र को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल छात्र को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल छात्र का नाम सेजल पुत्र अजीज, निवासी बागपत है। बताया जा रहा है कि सोमवार को बाइक पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने सुभारती चौकी से लगभग 200 मीटर की दूरी पर फायरिंग करते हुए छात्र सेजल को घायल कर दिया। फायरिंग में गोली सेजल के पेट में लगी। उसे इलाज के लिए सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार