मेरठ : दो कारों की रेस में बाइक सवार घायल, तेज रफ्तार में थी दोनों कार

मेरठ। जानी थानाक्षेत्र के सिवाल जानी मार्ग पर दो कारों की हो रही रेस में एक बाइक सवार युवक की कार से भिड़ंत हो गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कस्बा सिवाल खास निवासी आमिर पुत्र रहीसुद्दीन मंगलवार शाम करीब पांच बजे जानी से लौट रहा था। जैसे ही वह सिवाल के समीप पहुंचा तो दो कार आपस में एक दूसरे को पछाड़ने का प्रयास कर रही थी। इसी दौरान उसने एक कार से बचने का प्रयास किया तो दूसरी कार से उसकी भिड़ंत हो गई। जिसके बाद बाइक और कार दोनों खेत में जा गिरी। भिड़ंत होते ही कार चालक फरार हो गया, जबकि बाइक सवार युवक घायल हो गया।

राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना परिजनों को दी, तो उन्होंने घटनास्थल पर जाकर घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत