मेरठ : बाइक सवार अनुज की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मेरठ : परीक्षितगढ़ क्षेत्र के ग्राम रहदरा निवासी अनुज पुत्र सतवीर 24 वर्ष रविवार को बाइक से कपड़े की फेरी लगाने जा रहा था, जैसे ही वह शाहकुली मार्ग मोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही बुलेटसवार अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। अनुज की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास के खेतों में मुंजी लग रही महिलाओं ने शोर मचा दिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा करते हुए पांच लाख रुपए की मांग, एक नौकरी मांग की। जिस पर एसडीएम मवाना संतोष कुमार ने आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत किया। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का रो रो का बुरा हाल था।

एसडीएम मवाना संतोष कुमार, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी, थाना प्रभारी भावनपुर कुलदीप चौधरी, सीओ सदर देहात ने पंचनामा भरके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अनुज के दो भाई, एक बहन है। मृतक के एक लड़की है। मौके पर चेयरमैन अध्यक्ष अमित मोहन टीपू, पपीत चौधरी, परवेज मुन्नर, नितिन त्यागी आदि घटनास्थल पहुंचे।


इसे भी पढ़ें

प्रयागराज : मां ने छोड़े चार बच्चे, जेवर-नकदी लेकर प्रेमी संग हुई फरार
https://bhaskardigital.com/prayagraj-mother-left-her-four-children/

महराजगंज : 18 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई आरओ-एआरओ परीक्षा
https://bhaskardigital.com/maharajganj-ro-aro-examination-was-conducted/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल