
मेरठ: जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन की सहयोगी संस्था जनहित फाउंडेशन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान 15 से 30 जुलाई तक चलाया जाएगा।
इस दौरान मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर सघन जन जागरूकता अभियान चलाकर मानव तस्करी रोकने के लिए बैनर, पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। जानकारी देते हुए संस्था की निदेशिका अनीता राणा ने इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मानव तस्करी के प्रति जागरूक करना बताया। साथ ही साथ यह भी बताया कि इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए जनजागरूकता ओर समाज की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण है।
इसके रोकथाम के लिए जागरूकता के साथ साथ अच्छी शिक्षा, आर्थिक उन्नति और कानून को मजबूत बनाना पड़ेगा। इससे पीड़ितों को सामाजिक और मनोवैज्ञानिक आघात लगता है, हालांकि यह एक वैश्विक समस्या है, इसका हम सबको मिलकर समाधान करना है। जनहित फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर अजय कुमार के निर्देशन में टीम सदस्य अक्षय कुमार, रूबी, कविता त्यागी और वर्षा इस जागरूकता में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/
स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/