
मेरठ : बारिश के दौरान कई जगहों पर जल भराव की स्थिति बनी रही। शिवरात्रि के दिन वार्ड-47 में जल भराव होने पर वार्ड पार्षद व अन्य लोगों ने डीएम से शिकायत कर दी। जानकारी मिलते ही डीएम मौके का हाल जानने के लिए पहुंच गए।
जिला अधिकारी डॉ. वीके सिंह ने एडीएम सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर आयुक्त डॉ. सौरभ गंगवार को मौके पर बुलाकर वार्ड में हो रहे जल भराव से अवगत कराया। चौक पड़ी पुलियों का निरीक्षण किया। सड़कों पर जल भराव की स्थिति का जायजा लेने के लिए डीएम बीच सड़क पर उतर गया। पानी का हाल ये थे कि घुटनों तक जल का स्तर पहुंच गया। डीएम के निरीक्षण के दौरान नगर निगम के अधिकारियों की सांसें फूल गई।
डीएम ने इस दौरान वर्षा के दृष्टिगत शहर में पानी निकासी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बुढ़ाना गेट, ईवीज चौराहा, इंदिरा चौक, बच्चा पार्क इत्यादि जगहों पर पहुंचें। जलभराव क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर पानी निकासी को तत्काल सुनिश्चित कराया तथा नगर निगम एवं अन्य संबंधित को अन्य स्थानों पर भी पानी निकासी व्यवस्था को तत्काल सुनिश्चित कराए जाने के सख्त निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें:
महराजगंज : काम के दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, एक घंटे तक सड़क किया जाम
https://bhaskardigital.com/electricity-worker-died-due-to-electric-shock/
बिहार की अनोखी पहल: गया में गीर गायों की बन रही कुंडली, नामकरण में झलकता है गौ विज्ञान और पौराणिक आस्था
https://bhaskardigital.com/bihar-kundali-of-gir-cows-is-being-made-in/