मेरठ : आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन, डीएम ने दिलाई शपथ

मेरठ। जिलाधिकारी कार्यकक्ष कलक्ट्रेट में डीएम डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में आतंकवाद विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ दिलाई गई।

आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ इस प्रकार है: “हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक संकल्प लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने का भी संकल्प लेते है”।

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : UP IAS Transfer : चार जिलों के DM व 14 IAS अफसरों का ट्रांसफर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें