Meerut : अधिकारियों के देरी से आने पर नाराज किसान जमीन पर बैठे

  • -जिलाधिकारी ने पहुंचकर किसानों और भाकियू जिलाध्यक्ष को मनाया

Meerut : विकास भवन में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं अन्य किसान विकास भवन पहुंच गए, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंचे। बैठक का समय 11 बजे था, लेकिन अधिकारी 11.40 बजे तक नहीं पहुंचे।

भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी एवं किसान नाराज होकर विकास भवन में ही जमीन पर बैठ गए, उनके साथ अन्य किसान भी जमीन पर ही बैठ गए। इसके बाद जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह विकास भवन पहुंचे। उन्होंने सभी अधिकारियों के साथ मिलकर जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी को कुर्सियों पर बैठाया और समस्याओं के समाधान हेतु चर्चा करने का आग्रह किया। इस पर अनुराग चौधरी ने गन्ना भुगतान और रजवाहे समय पर चलवाने का मामला उठाया।

किसान दिवस शुरू होते ही गन्ना भुगतान का मामला अनुराग चौधरी ने जोरशोर से उठाया। डीएम ने तत्काल किनौनी और मलियाना मिल का गन्ना भुगतान करवा दिया। बाकी भुगतान 30 अक्टूबर तक कराने का आश्वासन दिया। सिंचाई विभाग के रजवाहे हर हाल में एक सप्ताह में टेल तक पानी पहुंचाने का भी आश्वासन दिया गया। इसके बाद किसान दिवस की पुरानी समस्याओं पर चर्चा हुई।

अधिशासी अभियंता का वेतन काटा
बिजली विभाग के एक प्रकरण में किसानों ने नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता दुर्गेश सिंह के निस्तारण पर आपत्ति जताई और विरोध किया। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता दुर्गेश सिंह का एक दिन का वेतन काटने, अन्यथा विभाग द्वारा उक्त कार्य का खर्च जमा कराने के आदेश दिए और सभी समस्याओं पर चर्चा की।

इस दौरान विनेश, सुनील, बबलू, विनोद, अंकित, ब्रजवीर, ओमपाल, विनोद, वीरेंद्र, कृष्णपाल, ऋषिपाल, राहुल, रविंद्र भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ठाकुर के गांव पहुंच कर जननायक को किया नमन

मुख्यमंत्री योगी का बड़ा निर्णय, 30 साल बाद बढ़ेंगे पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के वित्तीय अधिकार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें