Meerut : दसलक्षण पूर्ण होने पर निकाली गई श्री जी की रथयात्रा

Meerut : रविवार को अनंत चतुर्दशी पर व्रतोपवास के संयम तप के दस दिन पूर्ण हो गए। व्रतोपवास एवं पर्यूषण पर्व पूर्ण होने पर समाज में उत्सव आयोजित किए गए। भगवान आदिनाथ, पार्श्वनाथ एवं भगवान महावीर जी की रथयात्रा दुर्गाबाड़ी सदर स्थित प्राचीन मंदिर से निकाली गई। स्वर्ण रथ पर विराजमान भगवान को मंदिर से गाजे-बाजों के साथ ऋषभ अकादमी यात्रा पहुंचाया गया, जहां जिनभिषेक किया गया।

जैन समाज के विख्यात कवि सौरभ जैन सुमन ने जानकारी दी कि श्री जिनेंद्र देव की रथयात्रा में छावनी विधायक अमित अग्रवाल रथयात्रा महोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने न केवल रथयात्रा में पहुंचकर मुख्य आरती की, अपितु भगवान के रथ के साथ चलकर समाज का अभिवादन भी किया। समाज की तरफ से श्री पट्ट पहनाकर सौरभ जैन सुमन, मृदुल जैन, संजय जैन, अक्षत जैन, टिंकल जैन, मनीष जैन आदि ने उनका स्वागत किया।

सौरभ जैन सुमन ने बताया कि जहां अनेक बैंड-बाजों के साथ श्री जी के दो स्वर्ण रथ यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे, वहीं दो ऐरावत हाथी रथ, स्वर्ण कमल रथ, मुंबई की ढोल मंडली तथा सरधना और सहारनपुर आदि के प्रसिद्ध बैंड यात्रा में सम्मिलित हुए।

यात्रा मार्ग
यात्रा दुर्गाबाड़ी जैन मंदिर से टंकी मोहल्ला, सदर चौक बाजार, सर्राफा बाजार, थाना सदर बाजार, दालमंडी चौक, अग्रसेन चौक, आबूलेन फव्वारा चौक, सदर घंटाघर चौक और सदर बाजार होते हुए ऋषभ अकादमी पहुंची। वहां जिनभिषेक किया गया।

ये भी पढ़ें: Jalaun : टोल पर बाल-बाल बची टाटा सफारी, अचानक लगी आग

अखिलेश यादव पर भाजपा का पलटवार, सपा राज में लालबत्ती की गाड़ियों में घूमते थे माफिया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें