
मेरठ: पूर्व सैनिकों, शहीद व दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला सैनिक बन्धु की मासिक बैठक जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी (नगर) बृजेश सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में निर्देशित किया गया कि भूतपूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के लम्बित मसले खासकर, जमीन के विवाद का एक निश्चित समय में निस्तारण किया जाए। भूतपूर्व सैनिक धर्मेन्द्र कुमार शर्मा के शस्त्र लाइसेन्स के लिए उचित कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया। अन्य मामलों में भूतपूर्व सैनिक उमेश कुमार का रुपयों की ठगी का मामला, राजमल सिंह का खेती के विवाद का मामले में व भूतपूर्व सैनिक महीपाल सिंह के पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में निर्देशित किया।
उपरोक्त मामलों में मुख्यतः जमीनी विवाद, रास्ते सम्बन्धित विवाद के 04 नए प्रकरण व 02 पुराने प्रकरण, जो कि राज्य सैनिक बोर्ड, केन्द्रीय सैनिक बोर्ड के द्वारा प्राप्त हुए, उनको निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस सम्बन्धित मामलों को त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। सम्बन्धित प्रकरणों को अपर जिलाधिकारी (नगर) ने जिलाधिकरी के आदेशानुसार निस्तारण के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर सेना की ओर से मेजर सुखनपाल, तहसीलदार मेरठ ज्योति सिंह व मेरठ विकास प्राधिकरण से निकिता उपस्थित रही।
ये भी पढ़ें:
श्रीनगर में ऑपरेशन महादेव: पहलगाम हमले के तीन दोषी आतंकी ढेर, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
https://bhaskardigital.com/operation-mahadev-in-srinagar-three-terrorists-guilty-of-pahalgam-attack-killed-armys-search-operation-continues/
दिल्ली : विरासत को नई पहचान, जनता के लिए खोला गया ऐतिहासिक रोशनआरा क्लब
https://bhaskardigital.com/delhi-new-identity-to-heritage-historic/