मेरठ : अफजल की पेचकस से हत्या करने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

मेरठ। हत्या की घटना में वांछित 02 आरोपियों को थाना भावनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि इसरार पुत्र यासीन, नौशाद पुत्र यासीन, चांद पुत्र यामीन, समीर पुत्र यामीन, यामीन पुत्र लाला समस्त निवासीगण ग्राम मेदपुर को नामजद कराया गया था।

आरोप था कि इनके द्वारा रुपये के लेन-देन को लेकर हुए झगड़े में अफजल को पेचकस से वारकर हत्या कर दी गई। गुलफाम पुत्र नन्नू की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने घटना के अगले ही दिन बुधवार को इसरार पुत्र यासीन एवं नौशाद पुत्र यासीन को बीएनजी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल