
- आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की गई
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को भाकियू कार्यकर्ताओं का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एडीजे से मिला। आगरा निवासी अमित चौधरी पर कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि गत दिनों भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा चौधरी राकेश टिकैत के सिर कलम संबंधी बयान को लेकर किसानों में आक्रोश है, जानीखुर्द थाने में धरना-प्रदर्शन कर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। उसी संबंध में कानूनी कार्रवाई की मांग की गई। भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अपर महानिदेशक भानु भास्कर से मिले।
अपर पुलिस महानिदेशक ने भाकियू कार्यकर्ताओं को जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि हम इस मामले में बेहद गंभीर है। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं सहेंगे और जल्द उचित कानूनी कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। इस मौके पर नितिन पुनिया, सनी प्रधान, बलराज सिंह, विनय पंघाल, अर्जुन बाफर शामिल रहे।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले
https://bhaskardigital.com/pakistans-deep-conspiracy-exposed-in-jyoti-jasoos-case-shocking-revelations/