
Meerut : मेरठ के गंगानगर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बीटेक छात्र नमन मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शनिवार, 6 जनवरी की शाम की है, जब एक ईको वैन ने परीक्षा देकर घर लौट रहे नमन की बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गंगानगर की अलकनंदा धाम कालोनी रोड के चौराहे पर हुई इस दुर्घटना का वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे। चौराहा होने के बावजूद यहां वाहन पूरी रफ्तार में फर्राटा भर रहे थे। ईको वैन की टक्कर लगने के बाद नमन बाइक से उड़कर वैन के फ्रंट शीशे पर जा गिरा। वैन चालक ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन वैन अभी भी चलती रही, जबकि नमन शीशे पर लटका रहा। जब वैन रुक गई, तो नमन सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था।
घटना के तुरंत बाद राहगीरों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। उसे एप्सनोवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
मेडिकल थानाक्षेत्र के जेल रोड निवासी मुकेश मलिक का बेटा नमन मलिक आइआइएमटी से बीटेक कर रहा है। वर्तमान में उसकी परीक्षा चल रही है। वह गुरुवार को परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहा था। वह गंगानगर स्थित अलकनंदा धाम कालोनी रोड पर बाइक चला रहा था, तभी पीछे से आ रही ईको वैन ने उसे टक्कर मारी।
इंस्पेक्टर अनूप मलिक ने बताया कि छात्र के पिता की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। ईको वैन में सवार दो आरोपियों, औरंगाबाद के सुशील और अमन, की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी। इस घटना के बाद मौके पर पुलिस का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था, लेकिन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम और सर्किल के सीओ मौके पर जाएंगे।
पुलिस का कहना है कि हादसे के पीछे कौन सी वजह है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़े : ‘तुम्हारे पेट में जिन्न का बच्चा है, कपड़े उतारो..’, आगरा में तांत्रिक के पास गई थी युवती के साथ गंदी हरकत










