Meerut: जानलेवा हमले में वांछित 3 आरोपी 24 घण्टे में गिरफ्तार

Meerut: ऑपरेशन शस्त्र अभियान के अन्तर्गत थाना जानी पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित 03 आरोपियों को मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से दो देशी तमंचे बरामद किए गए। उप निरीक्षक नरेश कुमार माहौर ने बताया कि खान मोहम्मद पुत्र इकबाल, वसीम पुत्र शकील एवं नफीस पुत्र इरशाद निवासीगण ग्राम चन्दौरा थाना जानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

थाना जानीखुर्द के उप निरीक्षक नरेश कुमार माहौर ने बताया, 17 मई को थाना जानी पर अब्दुल कादिर पुत्र जमात अली उर्फ मुन्नू निवासी ग्राम चन्दौरा ने मुकदमा दर्ज कराया। बताया कि उसके भाई खालिक के दस हजार रुपये उधार के आरिस पुत्र शकील पर थे। दस हजार रुपये न देने पर खालिक ने आरिस से पैसे मांगे तो आपस में कहासुनी हो गयी, आरिस ने जान से मारने धमकी दी।

शकील पुत्र इकबाल, खान पुत्र इकबाल, वसीम पुत्र शकील, नफीस पुत्र इरशाद, उमर पुत्र इकबाल, आरिस पुत्र शकील, अनीसा पत्नी शकील निवासीगण चन्दौरा अपने हाथों में लाठिया लेकर आए और गालिया देते हुए घर पर हमला कर दिया। उसके पिता जमात अली उर्फ मुन्नू पुत्र जाफऱ अली व आसिफ पुत्र जमात अली उर्फ मुन्नू व खालिक को जान से मारने की नियत से सबने घेरकर गोलिया चला दी। लाठियों से तीनों को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। कय्यूम पुत्र सिराजुद्दीन ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन फायरिंग में वह भी घायल हो गया। तीन आरोपियों को मात्र 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर