Meerut: गंगा में स्नान करते वक्त चाचा-भतीजे की डूबने से मौत

Meerut: हस्तिनापुर स्थित गंगा में स्नान करते वक्त चाचा-भतीजे डूब गए। जब तक उनको निकाला गया, दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गंगा में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया, और दोनों उसमें बह गए। दोनों ही जैन मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे।

पुलिस ने बताया कि एटा और शाहदरा के दो परिवार हस्तिनापुर में जैन मंदिरों के दर्शन करने के लिए आए थे। शनिवार को दोनों परिवार आए थे, रविवार सुबह उन्होंने पहले मंदिरों के दर्शन किए, फिर गर्मी अधिक होने के कारण गंगा दर्शन करने के लिए चले गए, यहां उन्होंने स्नान किया। भीमकुंड गंगा घाट पर दोनों ही परिवार के लोग स्नान कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एटा निवासी 25 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन और 60 साल के शाहदरा दिल्ली निवासी पवन जैन को तैरना नहीं आता था। गंगा में जाने के बाद दोनों बाहर ही नहीं निकले, वे आपस में चाचा भतीजे थे। दोनों के डूबने से चीख पुकार मच गई। सूचना पुलिस को दी गई। एसडीआरएफ के आपदा मित्र ने दोनों को बाहर निकाला।

25 वर्षीय प्रबल प्रताप जैन निवासी सकरौली जिला एटा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 60 साल के उसके चाचा पवन कुमार जैन निवासी शाहदरा दिल्ली की हालत गंभीर थी। उन्हें हस्तिनापुर सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मृतकों के परिजन और रिश्तेदारों को दी गई। परिजनों ने बताया कि पवन और प्रबल प्रताप आपस में चाचा भतीजे थे। दोनों की मौत से जैन समाज में मातम छा गया और दर्जनों स्थानीय लोग घटनास्थल पर भी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें :

हैदराबाद की गुलजार हाउस इमारत में लगी आग, 17 लोगों की मौत
https://bhaskardigital.com/fire-breaks-out-gulzar-house-building-hyderabad-17-people-die/

Video : न्यूयॉर्क में ब्रिज से टकराया मेक्सिकन नेवी का जहाज, 2 लोगों की मौत, 19 घायल
https://bhaskardigital.com/video-mexican-navy-ship-collides-with-bridge-new-york/

ISRO को बड़ा झटका! EOS-09 सैटेलाइट की लॉन्चिंग फेल, इसरो प्रमुख ने कहा- तीसरे चरण में आई तकनीकी खामी
https://bhaskardigital.com/eos-09-satellite-launch-fails-isro-chief-technical-fault/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर