मेरठ : पुरानी कहासुनी को लेकर 17 वर्षीय किशोर की गोली मारकर हत्या

मेरठ। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पूठी में बीती देर रात दर्जनों युवक पहरा दे रहे थे, तभी रोहित पुत्र जितेंद्र (17 वर्ष) को गांव के ही मयंक पुत्र विनोद ने पुरानी कहासुनी को लेकर तमंचे से सीने में गोली मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की मां बबीता ने गांव के ही मयंक पुत्र विनोद के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस घटना की बड़ी बारीकी से जांच कर रही है। मृतक रोहित अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसके पिता की मृत्यु काफी पहले हो चुकी थी, जिसके दो बहन है। बड़ी बहन तनु की शादी हो गई। सोलानी अविवाहित हैं। मौत से परिवार व गांव में शौक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मयंक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : जालौन : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, 4 गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल