मेरठ : गांव में शत-प्रतिशत पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए, जल के लिए लोगों को किया जाए जागरूक- मंत्री धर्मपाल सिंह

  • पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन/प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई विकास कार्यों की बैठक

मेरठ। विकास भवन सभागार में पशुधन, दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन/प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ पेयजल, दुग्ध विकास, राशन वितरण, स्वच्छता, वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन तथा विवाह अनुदान, विद्युत आपूर्ति, संक्रामक रोग नियंत्रण, गौ संरक्षण, हरा चारा भूसा पेयजल आदि की व्यवस्था के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव के संतृप्तिकरण की समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि गांव में शत-प्रतिशत पानी सप्लाई सुनिश्चित हो, जिन गांवों में परियोजना का कार्य अधूरा है, उनको समन्वय स्थापित कर पूर्ण किया जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सप्लाई में पानी का अपव्यय न हो, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए।

नगर निगम को निर्देशित किया कि बरसात के दौरान समस्त नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। वॉटर ट्रीटमेंट एवं कूड़ा प्रबंधन में आवश्यक कार्यवाही करते हुए शहर को स्वच्छ बनाने में अन्य संबंधित विभागों से समन्वय बनाते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अवैध कॉलोनी के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

बरसात से पहले ठीक हो जाए सड़कें –

मंत्री ने कहा कि हाल ही में आई आंधी के कारण बड़ी संख्या में विद्युत विभाग के तार, ट्रांसफार्मर, पोल क्षतिग्रस्त हुए हैं। अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि विद्युत विभाग पूरी टीम को लगाते हुए युद्धस्तर पर कार्यवाही करें तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति शत-प्रतिशत सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि सड़कों का निरीक्षण करें तथा बरसात के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराना सुनिश्चित करें।

विकास कार्यों में नहीं होंगी कोताही: डीएम

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने कहा कि बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जो भी निर्देश दिए गए है उसका समस्त विभागीय अधिकारी शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। मंत्री को आश्वस्त किया गया कि विकास कार्यों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में से रहे मौजूद

इस अवसर पर महापौर हरिकान्त अहलूवालिया, राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई, विधायक कैंट अमित अग्रवाल, विधायक सिवालखास गुलाम मौहम्मद, एमएलसी अश्वनी त्यागी, एसएसपी विपिन ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी सहित गणमान्य व्यक्ति व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/
यह भी पढ़ें – फिरोजाबाद : पूर्व प्रधान और बेटे की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली, तमंचा व कारतूस बरामद
https://bhaskardigital.com/firozabad-accused-of-murder-of-former-head-and-son-arrested-in-encounter-shot-in-leg-pistol-and-cartridges-recovered/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें