
लखनऊ : किसानपथ पर लूट के शिकार हुए पीड़ित मैकेनिक अभिषेक बाजपेयी ने दक्षिणी क्षेत्र के डीसीपी से न्याय की गुहार लगाई है। अभिषेक ने डीसीपी को पूरी घटना की जानकारी देते हुए बिजनौर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ने एसीपी कृष्णानगर को जांच के निर्देश दिए हैं।
अभिषेक बाजपेयी ने सोमवार को एसीपी कृष्णानगर से मुलाकात कर 11-12 अप्रैल की मध्यरात्रि को हुई लूट की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानपथ पर अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, तीन हजार रुपये, जरूरी कागजात वाला पर्स और बाइक लूट ली, फिर गला दबाकर उन्हें सड़क से नीचे फेंक दिया।
पीड़ित ने जब थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, तो बिजनौर पुलिस ने तहरीर बदलवाकर लूट की जगह कागजात खोने की एनसीआर दर्ज कर दी।
अभिषेक ने कहा कि उन्हें न्याय की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस की कार्यशैली ने उन्हें और अधिक मानसिक आघात पहुंचाया है।
अब देखना होगा कि डीसीपी द्वारा दिए गए जांच आदेश के बाद पीड़ित को न्याय मिल पाता है या नहीं।