MEA Press Briefing : विदेश सचिव ने कहा- ‘झूठा है पाकिस्तान, हमारा S-400 सुरक्षित’

MEA Press Briefing : भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने के बाद से ही पाकिस्तान खिसियानी बिल्ली की तरह भारत पर आधी रात में हमले कर रहा है। पाकिस्तान हवाई हमले कर भारत के सीमावर्तीय क्षेत्रों में घुसने का प्रयास कर रहा है, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। सेना पाक की तरफ से दागी गई सभी मिसाईलों और हवाई हमलों का मुुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं आज, शनिवार को भारतीय सेना ने दिन के उजाले में पाकिस्तान पर बड़ा हमला कर उसके चार एयरबेस को तबाह कर दिया है। भारत से बुरी तरह मात खा रहा पाकिस्तान अपनी गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर पाक सेना झूठे दावे कर अफवाह फैला रही है कि उसने भारतीय एयर डिफेंस सिसंटम को नष्ट कर दिया है। इसी सिलसिले में आज सेना और विदेश सचिव ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर सेना की जवाबी कार्रवाई को ब्रीफ किया।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान की हरकतें “उकसाने वाली और उग्र” गतिविधियों के रूप में देखी जा रही हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि पाकिस्तान ने पंजाब में एक एयरबेस पर हमला करने का प्रयास किया है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस दौरान बताया कि पाकिस्तान ने अपने सैनिकों को सीमावर्ती इलाकों में भेजना शुरू कर दिया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि इन गतिविधियों से पूर्ण पैमाने का युद्ध छिड़ने का खतरा बन सकता है।

कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुरा और उधमपुर में चिकित्सा सुविधाओं को भी निशाना बनाया है, साथ ही सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने इन खतरों को नाकाम कर दिया है और देश की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

इस बीच, भारत ने पाकिस्तान की इन गतिविधियों को गंभीर सुरक्षा खतरा मानते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं, जिसमें 32 एयरपोर्ट्स को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय भी शामिल है। भारत की सेना और खुफिया एजेंसियां इन घटनाओं पर नजर बनाए हुए हैं और स्थिति पर सतर्कता से नजर रख रही हैं।

यह भी पढ़े : India Pakistan War : फिरोजपुर में गिरा जलता हुआ ड्रोन का मलबा, एक ही परिवार के 3 लोग झुलसे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें