
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा दिन भी रणनीतिक और सैन्य दृष्टि से निर्णायक रहा। भारत के विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने इस ऑपरेशन के दूसरे दिन की स्थिति और कार्रवाई की जानकारी साझा की।
पाकिस्तान की कोशिश नाकाम, भारत का जवाब सटीक

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि 7 और 8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के कई प्रमुख सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले करने की कोशिश की। निशाने पर थे — श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, लुधियाना, भुज, सहित कुल 15 से अधिक शहर। लेकिन भारत की इंटीग्रेटेड काउंटर ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी प्रयासों को विफल कर दिया। मलबा बरामद हुआ है, जो पाकिस्तानी हमलों के सबूत के रूप में काम करेगा।
भारत की जवाबी कार्रवाई: लाहौर में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह
कर्नल कुरैशी ने बताया कि आज सुबह भारतीय बलों ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों और वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, “भारत की कार्रवाई समान क्षेत्र, समान तीव्रता और संयम के साथ की गई है। लाहौर में पाकिस्तान का एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से तबाह कर दिया गया है।”
नियंत्रण रेखा पर तनाव: भारी गोलीबारी और मोर्टार हमले
कर्नल ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, बारामूला और उरी जैसे क्षेत्रों में मोर्टार और भारी तोपखाने से गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। भारत की सेना पूरी तरह तैयार है और पल-पल की स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
विक्रम मिसरी का बयान: संयमित लेकिन ठोस जवाब
भारत के विदेश मंत्रालय सचिव विक्रम मिसरी ने ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र में जब इस हमले की निंदा की बात हुई, तो एक देश ने टीआरएफ (The Resistance Front) का नाम मेंशन करने का विरोध किया — जबकि यह वही संगठन है जिसने इस हमले की दो बार जिम्मेदारी ली थी।
उन्होंने कहा, “भारत का जवाब पूरी तरह से संयमित, लक्षित और आतंक के खिलाफ है। हम कोई युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अपने नागरिकों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे।”
केवल आतंकी ठिकाने बने निशाना, शहरी क्षेत्र सुरक्षित
प्रेस ब्रीफिंग में स्पष्ट किया गया कि भारत ने किसी भी शहरी क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया है। ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत केवल आतंकी लॉन्च पैड्स और ठिकानों को ही निशाना बनाया गया। जबकि इसके विपरीत, पाकिस्तान ने भारत के शहरी क्षेत्रों को टारगेट किया, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया।
ऑपरेशन सिंदूर का दूसरा दिन यह दर्शाता है कि भारत आतंकवाद को प्रश्रय देने वालों के खिलाफ हर मोर्चे पर सख्त रुख अपनाने को तैयार है — चाहे वह सीमा पार हो या अंतरराष्ट्रीय मंच पर। संयम और रणनीति के साथ दिया गया जवाब यह संकेत देता है कि भारत अब हर हमले का निर्णायक और प्रमाणिक जवाब देगा।