धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश की महापौर नीनू शर्मा के साथ 18 सदस्यीय पार्षदों के दल ने शनिवार को वाराणसी नगर निगम की कार्य प्रणाली देखी। चार दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर वाराणसी आए दल ने काशी इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में जाकर इसके कार्य के तरीकों का अवलोकन किया। इस दौरान अफसरों ने उन्हें कार्यों की बारिकियों को भी बताया और कार्यों का प्रस्तुतिकरण भी दिया।
वाराणसी की अपर नगर आयुक्त सविता यादव, विनोद कुमार गुप्ता एवं जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव, स्मार्ट सिटी के आईटी ऑफिसर राहुल तिवारी एवं विद्याप्रकाश दुबे ने मेहमानों को नगर निगम के कार्यप्रणाली को बताया। इसके पहले कमांड सेंटर में वाराणसी महापौर अशोक कुमार तिवारी ने अपने समकक्ष नीनू शर्मा और उनके साथ आए पार्षदों का पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम, प्रतीक चिन्ह तथा रूद्राक्ष की माला देकर स्वागत किया। इस अवसर पर वाराणसी नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद सुरेश कुमार चौरसिया, अमरदेव यादव, सिंधु सोनकर, प्रमोद राय, अशोक मौर्य, विनय साजेदा भी मौजूद रहे।
दोनों नगर निगमों के बीच अनुभव साझा करने की दिशा में पहल
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश की महापौर और वहां के पार्षदों का वाराणसी नगर निगम में विजिट दोनों नगर निगमों के बीच अनुभव साझा करने और बेहतर शहरी विकास के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।