महारैली में मायावती बोली- ‘समाजवादी पार्टी जैसी नहीं BJP…’ , कर दी सीएम योगी की तारीफ

Mayawati Rally in Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर गुरुवार (9 अक्टूबर) को राजधानी लखनऊ में बड़ी रैली का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम के जरिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने शक्ति प्रदर्शन किया। लखनऊ में आयोजित रैली में भारी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए थे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मायावती ने एक तरफ योगी सरकार की प्रशंसा की, तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी पर तीखे वार भी किए।

मायावती ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी जैसी नहीं है। उन्होंने सपा पर कांशीराम स्थल की टिकटों का पैसा दबाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा ने ऐसा नहीं किया। बसपा प्रमुख ने इसके लिए योगी सरकार का आभार भी जताया।

‘सपा ने टिकटों के पैसों को दबाकर रखा…’

लखनऊ में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा, “जब उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार थी, तो कांशीराम के आदर-सम्मान में यह स्मारक स्थल बनवाया गया था। उसी समय हमारी सरकार ने यह व्यवस्था की थी कि यहां आने वालों से टिकट लिया जाएगा। इसका पैसा इन स्मारक और पार्कों के रख-रखाव में इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन दुख की बात है कि जब सपा की सरकार थी, तो उस टिकट के पैसे को दबाकर रखा गया। हालत बहुत जर्जर हो चुकी थी।”

योगी सरकार की तारीफ में बोलीं क्या?

उन्होंने कहा, “मैंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को लिखित पत्र के जरिए आग्रह किया कि टिकटों के पैसे को इन स्थलों के रख-रखाव पर खर्च किया जाए। उत्तर प्रदेश की वर्तमान भाजपा सरकार ने इस मामले को संज्ञान में लेकर हमसे वादा किया कि टिकटों से प्राप्त पैसा इन स्थलों के संरक्षण में लगाया जाएगा। इसलिए हमारी पार्टी उनकी (भाजपा सरकार) आभारी है।”

मायावती ने कहा, “मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहती हूं कि यदि कांशीराम जी के प्रति आपका इतना सम्मान था, तो जब हमारी सरकार थी, तो हमने अलीगढ़ मंडल में कासगंज नाम का जिला बनाया और उसका नाम भी कांशीराम के नाम पर रखा। लेकिन जब समाजवादी पार्टी सत्ता में आई, तो उसने उसका नाम क्यों बदल दिया? हमने कांशीराम जी के नाम पर अनेक संस्थानों और योजनाओं का नाम रखा, लेकिन सपा ने सत्ता में आते ही इन सबको बंद कर दिया। यह उनका दोहरा चरित्र नहीं तो और क्या है?”

बाबा साहेब और बीएसपी का संदेश

मायावती ने कहा, “बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर ने कहा था कि देश में राजनीतिक सत्ता एक ऐसी कुंजी है, जिसके माध्यम से समुदाय अपनी समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के दौरान संविधान को कुचला गया, बाबा साहेब को संसद में नहीं पहुंचने दिया गया और उन्हें भारत रत्न भी नहीं मिला।”

मायावती ने कहा, “बीएसपी की सरकार बनाना बहुत जरूरी है। ईवीएम सिस्टम को समाप्त किया जाना चाहिए, क्योंकि इस पर लगातार धांधली के आरोप लगते रहे हैं। समाज के स्वार्थी लोग वोट बांटने का काम कर रहे हैं, इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना जरूरी है।”

यह भी पढ़े : Kanpur Explosion : कानपुर में अवैध पटाखा भंडारण से स्कूटी ब्लास्ट मामले में पांच दुकानदार हिरासत में

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें