बसपा के नेश्नल कोआर्डिनेटर पद से हटे मायावती के भाई आनंद, अब इसे मिली जिम्मेदारी

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने आनंद कुमार द्वारा नेशनल कोआर्डिनेटर के पद से इंकार करने के बाद एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

उन्होंने लिखा, “बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जो लंबे समय से निस्वार्थ सेवा और समर्पण के साथ पार्टी में कार्यरत रहे हैं और हाल ही में नेशनल कोआर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किए गए थे, ने पार्टी और मूवमेंट के हित में एक पद पर रहते हुए काम करने की इच्छा जाहिर की है, जिसे हम स्वागत करते हैं।”

मायावती ने आगे कहा, “इसलिए, आनंद कुमार पहले की तरह बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर रहकर, मेरे दिशा-निर्देशन में अपनी जिम्मेदारियाँ निभाएंगे। अब उनकी जगह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।”

उन्होंने बताया कि “रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद, और रणधीर बेनीवाल दोनों ही बीएसपी के नेशनल कोआर्डिनेटर के रूप में मेरे दिशा-निर्देशन में विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपना काम करेंगे।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें