मायावती को मिला सीक्रेट ऑफर! इस पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया तो बदल जाएगा यूपी का सियासी रिजल्ट

UP Politics : नए साल 2026 में उत्तर प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर में कई बड़े बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है। खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का मंत्रिमंडल जल्द ही विस्तार करेगा, जिसमें नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा, जबकि कुछ वर्तमान मंत्रियों का पद जाना भी तय माना जा रहा है।

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव अपने “पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक” (पीडीए) के नारे को नए सिरे से मजबूत करने की दिशा में सक्रिय हैं, ताकि अपने वोट बैंक को और व्यापक बनाते हुए सियासी लाभ हासिल किया जा सके।

इसी बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को लेकर नई चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, मायावती को एक सीक्रेट ऑफर मिला है, जिसमें कांग्रेस के साथ गठबंधन का प्रस्ताव शामिल है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मायावती को इस गठबंधन का संकेत दिया है, क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि अगर बसपा उनके साथ मिल जाती है, तो दलित-मुस्लिम समीकरण अधिक मजबूत हो सकता है।

अगर मायावती इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैं, तो इससे समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि इससे उनके सियासी समीकरण प्रभावित हो सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में होंगे, और अभी से ही सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का निर्देश दिया है, ताकि भाजपा को सत्ता से हटाकर अपनी सरकार बना सके।

वहीं, भारतीय जनता पार्टी भी आगामी चुनाव को लेकर अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप दे रही है और जल्द ही योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी होने वाला है। इस तरह, 2026 और 2027 का समय यूपी की राजनीति में बड़े बदलाव और नए समीकरण बनाने का संकेत दे रहा है।

यह भी पढ़े : वेनेजुएला क्यों चाहता है अमेरिका? ट्रंप को मिलेगा बड़ा खजाना और भारत पर पड़ेगा ये असर…

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें