‘बसपा के साथ चुनाव लड़ती कांग्रेस तो भाजपा सत्ता में नहीं आती’ राहुल पर भड़की मायावती

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस पर सियासी हमला बोला। मायावती ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, इसलिए भाजपा की जीत हुई। अगर कांग्रेस निष्पक्ष चुुनाव लड़ती तो परिणाम कुछ और होता। मायावती ने यह बयान राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया।

मायावती ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए कांग्रेस ने भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ा। मायावती ने कहा, “राहुल गांधी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए, फिर वह बसपा पर सवाल उठाएं। अगर उन्होंने बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा होता, तो भाजपा सत्ता में नहीं आती।”

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए मायावती ने एक्स पर लिखा, “कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की B टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहाँ बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए। अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व ख़ासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होेगा। इनको यही सलाह। साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहाँ चुनाव में खासकर जनहित व विकास सम्बंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है, वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन