डिंपल यादव पर अभद्र टिपण्णी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी से डिबेट के दौरान मारपीट

नोएडा: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के साथ मंगलवार को एक टीवी डिबेट के दौरान हाथापाई की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि लाइव शो के दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रशीदी को थप्पड़ मार दिए। इस घटना के बाद मौलाना ने सीधे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

डिबेट के दौरान मचा बवाल

मौलाना साजिद रशीदी एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेने नोएडा पहुंचे थे। शो शुरू होने के कुछ देर बाद ही कुछ लोग मंच पर चढ़ आए और मौलाना के साथ हाथापाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रशीदी को कई थप्पड़ मारे गए और कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गई। सुरक्षाकर्मी भी स्थिति संभालने में देर करते नजर आए।

मौलाना ने लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए मौलाना साजिद रशीदी ने आरोप लगाया कि उन्हें कई दिनों से धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष, ब्लॉक स्तर के नेता और अन्य पदाधिकारी मुझे फोन पर अपशब्द कह रहे थे। मैंने इसकी जानकारी पहले ही ईमेल के जरिए पुलिस को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

रशीदी ने कहा कि उन्हें पहले से आशंका थी कि कुछ अनहोनी हो सकती है। “आज दोपहर मुझे डिप्टी एसपी से मिलना था, लेकिन उससे पहले ही मेरे साथ यह हमला हो गया,” उन्होंने कहा।

पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मौलाना ने नोएडा पुलिस पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस पहले मिली धमकियों पर संज्ञान लेती, तो यह हमला टाला जा सकता था। “हर बार हादसे के बाद ही पुलिस जागती है, पहले क्यों नहीं?” उन्होंने कहा।

चैनल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी उठे सवाल

मौलाना ने जिस टीवी चैनल के कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उस पर भी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर चैनल ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए होते, तो यह घटना नहीं होती। उन्होंने पूछा कि अगर एक टीवी चैनल पैनलिस्ट को नहीं बचा सकता, तो आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी?

सपा की चुप्पी पर नजरें

फिलहाल समाजवादी पार्टी की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से फैल रहा है और राजनीतिक हलकों में इसकी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अब यह देखना होगा कि पार्टी इस पर क्या रुख अपनाती है।

ये भी पढ़ें:

‘पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले…’ डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी करने पर BJP ने लगाया पोस्टर
https://bhaskardigital.com/silent-insult-their-wives-bjp-puts-up-posters-dimple-yadav/

स्मार्ट सिटी में काम कम, खर्च ज्यादा! बीजेपी विधायक बोले- हो थर्ड पार्टी ऑडिट
https://bhaskardigital.com/less-work-and-more-expenditure-in-smart-city-bjp-mla-said-there-should-be-a-third-party-audit/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल