मऊगंज बवाल:  एमपी के मऊगंज में ASI की हत्या, आदिवासियों ने तहसीलदार के तोड़े हाथ-पैर, अभी-अभी आया ताज़ा अपडेट

  मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में शनिवार को हुए भारी बवाल के बाद रविवार (16 मार्च) को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हिंसा की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, शनिवार को मऊदंड के शाहपुरा थान क्षेत्र के गड़रा गांव में एक आदिवासी परिवार एक युवक को बंदी बनाकर उसे खूब पीटा। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम युवक को बचाने पहुंची तो आरोपियों ने उपर भी हमला बोल दिया। इस हिंसा में एक एएसआई की मौत हो गई। वहीं, कई अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गए जिनका इलाज फिलहाल जारी है।
मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। तहसीलदार को आई गंभीर चोट आपको बता दें कि, हिंसा के चलते तहसीलदार कुमारे लाल पनिका और टीआई संदीप भारती गंभीर रूप से घायल हैं। तहसीलदार के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई है। वहीं, जबकि टीआई संदीप के सिर पर भारी चोट आई है। इसी के साथ, अनंत मिश्रा, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी अंकित सुल्या और एएसआई जवाहर सिंह यादव भी जख्मी हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। धारा 163 लागू हालात को देखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गड़रा गांव में धारा 163 लागू कर दी है। फिर से बवाल न हो और सुरक्षा के लिए सीधी और रीवा से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है और गांव में तैनात किया गया है। क्या है मामला? डीआईजी साकेत पांडे के मुताबिक, जिले के गड़रा गांव में 15 मार्च को आदिवासी गुट के लोगों ने ब्राह्मण परिवार पर हमला किया। सनी द्विवेदी ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही सनी द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम को देखते ही आदिवासी आक्रामक हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया। हमले में एएसआई रामचरण गौतम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई