मऊ में सुनवाई न हुई तो नाराज शख्स कोबरा सांप लेकर पहुंच गया कलेक्ट्रेट, फिर मचा घमासान

Hero Image

Mau News : मऊ जिले में पूर्ति विभाग की मनमानी से एक उपभोक्ता इस कदर परेशान हो गया कि उसने गुरुवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में कोबरा सांप लेकर पहुंचने का साहस किया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने वृद्ध को समझा-बुझाकर शांत किया और सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि वृद्ध राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए काफी परेशान था और यह तरकीब अपनाई थी। फिलहाल, उसे समझाकर वापस भेज दिया गया है। शहर कोतवाली के तहसील कार्यालय के पास रहने वाले राधेश्याम मौर्य का राशन कार्ड पिछले एक साल से ई-केवाइसी के नाम पर निरस्त कर दिया गया था।

एक वृद्ध व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति विभाग की मनमानी से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में कोबरा सांप लेकर पहुँच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को शांत किया और सांप को जंगल में छुड़वाया। राधेश्याम मौर्य नामक इस व्यक्ति का राशन कार्ड ईकेवाईसी के नाम पर रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से वह लगातार विभाग के चक्कर काट रहा था।

यह भी पढ़े : Kishtwar Cloudburst : धराली के बाद किश्तवारा में आसमानी तबाही! 52 लोगों की मौत, 120 लोग घायल, 200 से ज्यादा लापता; पीड़िता बोली- ‘मैं कार में फंसी थी, मां बिजली के खंबे..’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल