
Mau News : मऊ जिले में पूर्ति विभाग की मनमानी से एक उपभोक्ता इस कदर परेशान हो गया कि उसने गुरुवार को कलेक्ट्रेट क्षेत्र में कोबरा सांप लेकर पहुंचने का साहस किया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने वृद्ध को समझा-बुझाकर शांत किया और सांप को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।
कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि वृद्ध राशन कार्ड में नाम जोड़वाने के लिए काफी परेशान था और यह तरकीब अपनाई थी। फिलहाल, उसे समझाकर वापस भेज दिया गया है। शहर कोतवाली के तहसील कार्यालय के पास रहने वाले राधेश्याम मौर्य का राशन कार्ड पिछले एक साल से ई-केवाइसी के नाम पर निरस्त कर दिया गया था।
एक वृद्ध व्यक्ति राशन कार्ड बनवाने के लिए जिला पूर्ति विभाग की मनमानी से परेशान होकर कलेक्ट्रेट में कोबरा सांप लेकर पहुँच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वृद्ध को शांत किया और सांप को जंगल में छुड़वाया। राधेश्याम मौर्य नामक इस व्यक्ति का राशन कार्ड ईकेवाईसी के नाम पर रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से वह लगातार विभाग के चक्कर काट रहा था।