
- मथुरा में जमुनापार और जैत पुलिस की संयुक्त कार्रवाई; बदमाशों के पैर में लगी गोली, लूटा हुआ मोबाइल और अवैध असलाह बरामद
मथुरा। थाना जमुनापार और थाना जैत पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे पानीगाँव लिंक रोड के पास निर्माणाधीन सत्ते कॉलोनी के पास मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों पर 20-20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लूट और हत्या का खुलासा
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए अभियुक्तों—दिनेश निवासी चौमुहाँ और जयपाल निवासी अछनेरा, आगरा ने बीते 25/26 दिसंबर की रात छटीकरा के पास टेम्पो चालक यशपाल उर्फ राजा की नृशंस हत्या कर दी थी। बदमाशों ने शव को अलेपुर के जंगल में फेंक दिया था और उसका टेम्पो व मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे। हालांकि, गैस खत्म होने के कारण वे टेम्पो को जैत गांव के पास एक ढाबे पर छोड़कर भाग निकले थे, जिसे पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था।
घेराबंदी के दौरान फायरिंग
शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस टीम ने संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उनकी बाइक फिसल गई, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए।
बरामदगी और आपराधिक इतिहास
मृतक का लूटा हुआ कीपैड मोबाइल फोन। घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पैशन प्रो मोटरसाइकिल। दो तमंचे (315 बोर), तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए अभियुक्त जयपाल का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर आगरा और मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और पॉक्सो जैसे करीब 13 मामले दर्ज हैं। वहीं दिनेश पर भी पूर्व में चोरी के चार मुकदमे दर्ज हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी जमुनापार विदेश कुमार, थाना प्रभारी जैत उमेश चन्द त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी विकास शर्मा और उनकी टीम शामिल रही। पुलिस अब इन अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही है।
यह भी पढ़े : ट्रंप वेनेजुएला का तेल भारत को बेचेंगे, अमेरिकी अधिकारी ने बताई क्या होगी बड़ी शर्त?










