
Mathura : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में पहली बार सर्विलांस टीम एक्टिव हुई है। पुलिस ने तीर्थ स्थल के विभिन्न मंदिरों में चोरी किए श्रद्धालु भक्तों के 61 मोबाइल फोन बरामद कर सरहनीय कार्य किया है। खास बात यह है कि मोबाइल स्वामी श्रद्धालुओं को पुलिस ने बुलाकर उनके मोबाइल सुपुर्द किए गए। कृष्ण नगरी मथुरा के विभिन्न मंदिरों में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भक्त दर्शन पूजन के लिए आते हैं।
मंदिरों में भीड़ के दौरान चोर श्रद्धालुओं के पर्स और मोबाइल चोरी कर फरार हो जाते हैं। इन मामलों में पुलिस गुमशुदी दर्ज कर कार्यवाही जारी रखी। पुलिस की सर्विलांस टीम से श्रद्धालुओं के पास फोन पहुंचा और मैसेज मिला कि आपका खोया मोबाइल मथुरा पुलिस के पास है। मोबाइल लेने के लिए आपको मथुरा पुलिस कंट्रोल रूम आना है। यह सूचना मिलते ही मोबाइल स्वामी के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल पाकर श्रद्धालुओं ने एसएसपी श्लोक कुमार समेत पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।