
- जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जुटे दो दर्जन पत्रकार; मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र देकर सुरक्षा और सुविधाओं की गुहार
Mathura : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ सिंह के आह्वान पर मंगलवार को पत्रकारों के उत्थान और सुरक्षा हेतु सात सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को सौंपा गया। जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में जनपद की सभी तहसीलों से आए दो दर्जन से अधिक पत्रकारों ने सांसद आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित यह मांग पत्र सौंपा।
चुनौतियों के बीच कार्य कर रहे ग्रामीण पत्रकार
जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सांसद को अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों और संसाधनों के अभाव में कार्य करते हैं। संगठन प्रदेश के 18 मंडलों और 75 जनपदों में सक्रिय है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तहसील स्तर पर कार्यरत पत्रकारों को मान्यता, सुरक्षा और बुनियादी सुविधाएं प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। पत्रकारों ने मांग की कि पत्रकारिता के दौरान होने वाले विवादों में प्राथमिकी दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच अनिवार्य की जाए।
ज्ञापन में शामिल प्रमुख सात सूत्रीय मांगें:
मान्यता प्रक्रिया में सुधार: तहसील स्तर पर सभी दैनिक समाचार पत्रों के संवाददाताओं को मान्यता प्रदान करने हेतु नियमों में संशोधन किया जाए।
स्थायी समितियों का गठन: मंडल, जिला और तहसील स्तर पर पत्रकार हितों के लिए स्थायी समितियां बनाई जाएं, जिनमें ग्रापए के अध्यक्ष को शामिल किया जाए।
स्वास्थ्य व परिवहन सुविधा: पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ा जाए और रोडवेज बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाए।
आयोग का गठन: ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान हेतु ‘ग्रामीण पत्रकार आयोग’ का गठन किया जाए।
भवन व सदस्यता: लखनऊ में संगठन के कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध कराया जाए और प्रदेश स्तरीय समितियों में संगठन के दो प्रतिनिधियों को स्थान दिया जाए।
ये पत्रकार साथी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल के साथ उपाध्यक्ष तेजवीर सिंह, मंत्री बलवीर सिंह, सदर तहसील अध्यक्ष अनुज सिंघल, पंकज लवनिया, छाता तहसील अध्यक्ष विक्रम सैनी, महामंत्री सत्यपाल सिंह, राजकुमार सिसोदिया, सत्यवीर सिंह, धर्मेंद्र सिसोदिया, धीरज, प्रेमवीर सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष कश्यप, विष्णु सिसोदिया, कृष्णा ठाकुर, सौरभ सिसोदिया, गौरव और दीपक सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार साथी उपस्थित रहे।













