
गोवर्धन, मथुरा। साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार रात थाना गोवर्धन पुलिस और शातिर ठगों के बीच मुठभेड़ हो गई। देवसेरस से गाँठोली जाने वाले बंबे की पुलिया के पास हुई इस कार्यवाही में सचिन उर्फ गोलू (निवासी देवसेरस) पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसका साथी जावेद अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ फरार होने में सफल रहा।
खेतों में बैठकर करते थे साइबर फ्रॉड
पुलिस के अनुसार, ग्राम देवसेरस के आसपास के क्षेत्रों से लगातार साइबर फ्रॉड की शिकायतें मिल रही थीं। ये अपराधी खेतों में छिपकर फर्जी सिम और फर्जी अधिकारी बनकर देश के विभिन्न राज्यों के लोगों को फोन करते थे और उनके खातों से ठगी कर पैसे उड़ा लेते थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार इन पर नजर रख रही थी।

अवैध असलहा और बाइक बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त सचिन के कब्जे से पुलिस ने एक .315 बोर का देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए बदमाश पर पहले से भी आपराधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपी जावेद की तलाश में दबिश दे रही है।
गोवर्धन क्षेत्र के सीओ अनिल कुमार ने कहा कि गश्त के दौरान बाइक सवार संदिग्धों को रोकने पर उन्होंने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सचिन उर्फ भोलू नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस और फर्जी मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनका उपयोग वह टटलूबजी (धोखाधड़ी) में करता था। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।”
यह भी पढ़े : शादी का झांसा देकर किया बलात्कार, फिर जबरन किसी और से करा दिया निकाह; मंडावर चेयरमैन आसिफ शान पर महिला ने लगाया आरोप













