
Mathura : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार दोपहर हेलिकॉप्टर से बरसाना पहुंचे। उन्हाेंने माताजी गौशाला पहुंचकर गौसेवा की और आशीर्वाद लिया। इसके बाद रोपवे के माध्यम से श्रीजी मंदिर पहुंचे और राधारानी की चौखट पर माथा टेक दर्शन किए। मंदिर परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदन लाल ने पारंपरिक रीति से दुपट्टा ओढ़ाकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान चारों ओर ‘राधे-राधे’ के उद्घोष गूंजे और वातावरण भक्तिरस से सरोबार हो उठा।
दर्शन के पश्चात केंद्रीय मंत्री गडकरी कथा स्थल पहुंचे, जहां भागवत कथा हाे रही है। यहां उन्होंने पद्मश्री पूज्य रमेश बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया और रमेश भाई ओझा के प्रवचन सुनें तथा आध्यात्मिक संवाद किया। प्रवचन के दौरान भक्तों की भीड़ में गडकरी के पहुंचने से माहौल और भी जीवंत हो गया। उन्हाेंने कहा कि बरसाना की आध्यात्मिक ऊर्जा राष्ट्र निर्माण को दिशा देने वाली है। इस दाैरान कथा स्थल पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी के आगमन पर स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हेलीपैड पर स्वागत किया।










