
- अंतर्राज्यीय वाहन चोरों से चोरी की तीन बाइक बरामद, पूर्व में भी दर्ज हैं कई मुकदमे
Mathura : थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ अलीगढ़ और मथुरा के विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले पहले से दर्ज हैं।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक चोरी की बाइकों के साथ अलवर-बाजना रेलवे पुल के पास कच्ची सड़क पर मौजूद हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रात करीब 11:20 बजे कृष्ण कुमार और दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों वर्तमान में थाना जमुनापार क्षेत्र की रोशन विहार कॉलोनी में रह रहे थे।
चोरी की तीन बाइकें बरामद
पुलिस ने अभियुक्तों के पास से तीन मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें दो हीरो स्प्लेंडर और एक हीरो होंडा स्प्लेंडर शामिल है। बरामद बाइकों में से दो के संबंध में कोतवाली थाने में पहले से ही मुकदमे दर्ज थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे आसपास के जिलों और राज्यों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।
शातिर अपराधी हैं दोनों अभियुक्त
अभियुक्त कृष्ण कुमार पर पूर्व में अलीगढ़ के खैर और सासनी गेट थानों सहित मथुरा में कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, दूसरे अभियुक्त दीपक सिंह पर भी मथुरा कोतवाली में चोरी के तीन मामले दर्ज पाए गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
सफल कार्रवाई करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील कुमार जोशी, उपनिरीक्षक विपिन तोमर, मुश्ताक मेहंदी, सुभाष चंद और हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार व उनकी टीम शामिल रही।










