मथुरा : व्यापारिक संगठन के नेता की हत्या के मामले में दो अपराधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

  • पुलिस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली

मथुरा। थाना गोविंद नगर पुलिस ने व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की हत्या करने वाले अपराधी शूटरो को मुठभेड़ के दौरान आज गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है,दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसओजी, स्वाट और सर्विलांस व थाना गोविन्द नगर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बिल्डिंग मिटेरियल सप्लायर्स हेमेन्द्र गर्ग की 23 अप्रैल को गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित शातिर अपराधी/शूटर राकेश निवासी हालनगंज मायाटीला थाना गोविन्दनगर तथा सादिल शाह निवासी मसानी तिराहा करवला थाना गोविंद नगर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुठभेड़ में राकेश के दोनों पैर में व सादिल एक पैर में गोली लगने से घायल हुआ है । इनके कब्जे से भारी मात्रा में असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई ।

मिठाई विक्रेता योगेश व राजन द्वारा जमीनी विवाद के कारण बिल्डिंग मिटेरियल सप्लायर्स हेमेन्द्र गर्ग की हत्या की सुपारी राकेश व आदिल शाह को दी गयी थी। शूटर राकेश व आदिल शाह द्वारा 23 अप्रैल को रात्रि समय करीब 10 बजे मोक्षधाम के पास हेमेन्द्र गर्ग की गोली मारकर हत्या कर मोटर साइकिल से भाग गये थे ।

हेमेन्द्र गर्ग की हत्या करने के लिए अभियुक्त राजन व योगेश ने शूटर राकेश को विवादित जमीन पर स्थित खोखे के स्थान पर पक्की दुकान बनाकर देने की बात तय हुई थी। एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि जनपद में आतंक भय पैदा करने वाले अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जायेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई