मथुरा : हर घर तिरंगा महोत्सव में निकली तिरंगा रैली, सेनानी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गोवर्धन,मथुरा : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत की अगुवाई में स्कूली विद्यार्थियों के सहयोग से तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं सेनानी स्मारक पर पहुंचकर सेनानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रभक्ति की धुन बजाई गई।

देशभर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित ‘हर घर तिरंगा महोत्सव’ के अंतर्गत प्रदेश भर में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में नगर पंचायत द्वारा राजकीय दीक्षा विद्यालय गोवर्धन एवं प्राथमिक विद्यालय गोवर्धन के विद्यार्थियों की सहभागिता से कस्बे में तिरंगा रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के नारे लगाकर तलहटी को गुंजायमान कर दिया।

दोपहर में नगर पंचायत चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा, ईओ चैतन्य तिवारी ने नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ कस्बे के सेनानी पंडित भंवर सिंह शर्मा के चकलेश्वर स्थित स्मारक पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उनके ज्येष्ठ पुत्र पंडित कैलाश चंद्र मिश्र को पटुका पहनाकर सम्मानित किया गया एवं राष्ट्रभक्ति की धुन भी बजाई गई।

इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, स्वच्छता के ब्रांड एंबेसेडर डॉ. विनोद दीक्षित, लिपिक मोहन श्याम अग्रवाल, सीताराम चौधरी, भरत सिंह, राम बल्लभ शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें