
- विद्युत विजिलेंस की कार्यवाही से गोकुल में रहा हड़कंप
- गोकुल में पांच परिसरों पर विजिलेंस ने मारा छापा
Mathura : विद्युत विजिलेंस की कार्यवाही से गोकुल में हड़कंप की स्थिति रही। विजिलेंस टीम ने पांच स्थानों पर कार्यवाही की। एक कार्यवाही बलदेव रोड स्थित गोपालपुर में की। गोकुल में मंगेश शर्मा के नाम से स्वीकृत विद्युत कनेक्शन पर दो किलोवाट का मीटर लगा हुआ था। विजिलेंस टीम की कार्यवाही में पाया गया कि घरेलू परिसर में 9396 वाट की बिजली चोरी हो रही थी। राधेश्याम के पसिर में दो किलोवाट के कनेक्शन पर 9631 वाट की बिजली चोरी पकडी। राधा देवी के के घरेलू परिसर में दो किलोवाट के कनेक्शन पर 5670 वाट की बिजली चोरी होते पकडी।
वहीं रवि, दीपक धर्मवरी, सौरभ, डोरीलाल एक ही परिसर में रह रहे थे और घरेलू परिसर में दो किलोवाट का विद्युत संयोजन स्वीकृत था जबकि जबकि 7858 वाट भार की बिजली चोरी से जलाई जा रही थी। चौहल सिंह कौशिक के कमर्शियल परिसर पर तीन किलोवाट का विद्युत संयोजन स्वीकृत है जबकि यहां चोरी से 6356 वाट की बिजली चोरी से चलते हुए मिली। बलदेव रोड स्थित गोपालपुर में भी विजिलेंस ने एक कार्यवाही की। यहां संजय के नाम पर एक परिसर में बिना कनेक्शन के 4635 वाट की बिजली चोरी हो रही थी।