Mathura : तहसील महावन के सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के शत-प्रतिशत पूर्ण करने वाले 171 बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

  • 100% कार्य पूर्ण करने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
  • शेष बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं से गणना प्रपत्र शीघ्र एकत्रित करते हुए डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें

Mathura : जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान -2026 के संबंध में तहसील महावन के सभागार में बैठक हुई सम्पन्न। बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी महावन कंचन, तहसीलदार महावन, महावन क्षेत्र के समस्त बीएलओ, सुपरवाइजर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने तहसील महावन के सभागार में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 171 बीएलओ को सम्मानित किया। उक्त सभी 171 बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

जिलाधिकारी ने अन्य बी0एल0ओ0 को प्रेरित भी किया कि बिना तनाव के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण करे। उन्होंने कार्य पूर्ण करने वाले बी0एल0ओ0 से अनुरोध किया कि आप सभी अपने साथी बी0एल0ओ0 का सहयोग करे, जिससे उनका कार्य भी शीघ्र पूर्ण हो जाए। उन्होंने कहा कि आप सभी को एक टीम भावना के साथ कार्य करना चाहिए।

जिलाधिकारी द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं दृढ़ता के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बी0एल0ओ0 अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं से गणना प्रपत्र शीघ्र एकत्रित करते हुए डिजिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे है। बी0एल0ओ0, सुपरवाइजर, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां आदि द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता की जिम्मेदारी है कि वह अपनी पूरी जानकारी गणना प्रपत्र में उपलब्ध कराए।

गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील छाता में 77.12 प्रतिशत, मांट में 82.44 प्रतिशत, गोवर्धन में 72.23 प्रतिशत, मथुरा में 59.02 प्रतिशत तथा बलदेव में 79.47 प्रतिशत गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण हो गया है। जनपद में कुल गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन प्रतिशत 73.27 है।

डिजिटाइज्ड डाटा के सापेक्ष मैपिंग
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील छाता में 71.37 प्रतिशत, मांट में 79.97 प्रतिशत, गोवर्धन में 65.64 प्रतिशत, मथुरा में 35.02 प्रतिशत तथा बलदेव में 72.70 प्रतिशत डिजिटाइज्ड डाटा के सापेक्ष कुल मैपिंग प्रतिशत है। जनपद में कुल 65.26 है।

मृतक सख्या
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील छाता में 10249, मांट में 6732, गोवर्धन में 8039, मथुरा में 7974 तथा बलदेव में 8076 मृतक है। जनपद का कुल मृतक प्रतिशत 2.11 है।

अनुपस्थित / अज्ञात
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील छाता में 3292, मांट में 3908, गोवर्धन में 11943, मथुरा में 1208 तथा बलदेव में 4007 अज्ञात/अनुपस्थित है। जनपद का कुल अनुपस्थित / अज्ञात प्रतिशत 1.25 है।

स्थाई रूप से स्थानांतरित
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील छाता में 27169, मांट में 24741, गोवर्धन में 20513, मथुरा में 18495 तथा बलदेव में 22733 स्थाई रूप से स्थानांतरित है। जनपद का कुल स्थाई रूप से स्थानांतरित प्रतिशत 5.84 है।

पहले से ही नामांकित

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि तहसील छाता में 3655, मांट में 2752, गोवर्धन में 2610, मथुरा में 1973 तथा बलदेव में 2698 पहले से ही नामांकित है। जनपद का कुल पहले से ही नामांकित प्रतिशत 0.7 है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें