पूरा राष्ट्र एक जुट, आतंकियों से बदला लेंगे : केशव प्रसाद मौर्य

  • पूरा राष्ट्र एक जुट, आतंकियों से बदला लेंगे : केशव प्रसाद मौर्य
  • एकदिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

वृंदावन। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे। मथुरा पहुंचकर सर्वप्रथम उन्होंने जग प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी लाल के श्रीचरणों में हाजरी लगाई।

इस मौके पर बांके बिहारी मंदिर के सेवायतों के द्वारा उपमुख्यमंत्री से विधि विधान के साथ पूजन अर्चन कराया। वही सेवायतों के द्वारा उनको ठाकुर जी का प्रसादी पटका, माला और अंग वस्त्र भेंट किए। साथ ही उपमुख्यमंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह में सम्मिलित होंगे और उपमुख्यमंत्री मथुरा के आला अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि पहलगांव में निर्दोष हिंदुओं की जिस तरह हत्या हुई हैं। उनकी आत्मा को भगवान शांति प्रदान करे अपने चरणों में स्थान दें। पूरा देश इस घटना को लेकर गुस्से में हैं, ये केवल उन परिवारों की बात नहीं ये देश की बात है। हमारी देश की सेना को भगवान इस दुःख को दूर करने और आतंकियों के खात्मे की शक्ति दे। ऐसी प्रार्थना भगवान बांके बिहारी के चरणों में की हैं।इस घटना को लेकर पूरा देश एक जुट है। आतंकियों से बदला लेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई