
फरह, मथुरा। शहजादपुर के सामने सड़क किनारे खड़े एक युवक को टेम्पो ने कुचल दिया। गंभीर हालत में अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों की भीड़ जुट गई, जिन्होंने विरोध भी जताया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई शुर कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव चुरमुरा,पोरी निवासी 40 वर्षीय धीरज पुत्र रामप्रकाश, मजदूरी करने आगरा जाता है प्रतिदिन की भांति आज सुबह मथुरा,आगरा हाइवे पर वाहन के इंतजार में खड़ा था।मथुरा की तरफ से तेज गति से आते एक टेम्पो ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे रैपुराजाट पुलिस चौकी प्रभारी तेजेन्द्र सिंह ने गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र फरह भेजा , जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुचे स्वजनों ने टेम्पो चालक के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।
अनाथ हुए तीन बच्चे
बताया गया कि म्रतक धीरज की पत्नी विगत दस साल पूर्व मोत हो गई थी, पत्नी की मौत के बाद घर का कार्य करने के बाद मजदूरी करनें जाता था ओर मजदूरी कर बच्चों का पड़ा रहा था अब धीरज की मौत से तीनों बच्चे अनाथ हो गए।