Mathura : SSP ने रिश्वत के आरोप में एसआई और सिपाही को किया निलंबित

  • मांट थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने डायल 112 के सिपाही के जरिये लिए थे पैसे

Mathura : पुलिस महकमे की छवि को धक्का लगाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी का एक्शन जारी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने एक एसआई और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब विवेचना के दौरान आरोपी से धाराओं में फेरबदल करने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोप सामने आए। एसएसपी ने मामले की जांच कराई है।

एसआई कपिल कुमार थाना मांट पर तैनात थे। आरक्षी सचिन शर्मा की ड्यूटी यूपी 112 में थी। थाना मांट पर वर्ष 2024 में धारा 498, 323, 504, 506 आईपीसी और 3, 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। थाना मांट पर तैनात एसआई कपिल कुमार को इसकी विवेचना करनी थी।

विवेचना के दौरान विवेचक ने धारा 307 आईपीसी बढ़ाने की बात कही और आरोपी के भतीजे को लैपटॉप पर दिखाया कि मामले में धारा 307 बढ़ाई गई है। इसके बाद मांट थाने पर तैनात आरक्षी सचिन शर्मा के माध्यम से धारा हटाने के एवज में आरोपी पक्ष से पैसे एसआई कपिल कुमार ने तय कराए। पैसे एसआई को दिए गए, लेकिन किसी कारणवश वापस लौट गए।

एसआई कपिल कुमार द्वारा अनुचित लाभ के प्रलोभन से आरक्षी के माध्यम से रिश्वत लेने और अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, असंवेदनशीलता, स्वेच्छाचारिता व उदासीनता बरतने के आरोप संज्ञान में आने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने एसआई कपिल कुमार और आरक्षी सचिन शर्मा के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की है।

एसएसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वे पूर्ण मनोयोग से जनहित में कार्य करें, अनुशासन में रहकर ड्यूटी करें। अनुशासनहीनता बरतने पर सीधे निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : रिहायशी इलाकों में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर जल्द होगी कार्रवाई

Banda : गुणवत्ता और समय के साथ किया जाए जनशिकायतों का निस्तारण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें