
- भाजपा जिलाध्यक्ष के घर फायरिंग की घटना के बाद की कार्रवाई
Mathura : भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे के घर पर फायरिंग और कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी को जान से मारने की धमकी देने की घटना से नाराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कोसीकलां थाना प्रभारी तथा एक चौकी प्रभारी और सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर नई तैनाती भी कर दी गयी है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार थाना कोसी प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल को लाईन हाजिर कर उनके स्थान पर थाना राया प्रभारी अजय किशोर को कोसी थाना प्रभारी तथा थाना कोसीकला के चौकी प्रभारी बठैन गेट अंकित मलिक को लाइन हाजिर कर पुलिस लाइन से मुनेंद्र पाल सिंह को बठैन गेट चौकी प्रभारी बनाया गया है, तो वहीं पुलिस लाइन से उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा को चौकी प्रभारी कोटवन बनाया है।
साथ ही थाना कोसीकलां के पुलिसकर्मी सूर्य प्रकाश को भी लाइन हाजिर कर दिया है तो वहीं जागृति सेल के प्रभारी रवि भूषण शर्मा को थाना राया का प्रभारी बनाया गया है। जबकि जबकि अतिरिक्त निरीक्षक अपराध कोसीकला रविंद्र कुमार सिंह को यहां से हटाकर इसी पद पर थाना हाईवे पर तैनात किया गया है। तो वही थाना हाईवे में तैनात उमेश कुमार को इसी पद पर कोसीकला थाना भेजा गया है। थाना कोसीकला की पुलिस चौकी कोटवन प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद कुमार को थाना महावन की पुलिस चौकी खानपुर का प्रभारी बनाया गया है।