लहंगा पहनकर घर में घुसा था प्रेमी, प्रेमिका पर छिड़का पेट्रोल, लगा दी आग

मथुरा। जिले के थाना क्षेत्र के गांव कोह में मंगलवार को एक प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में लहंगा पहनकर घुस गया। घर में घुसते ही उसने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे प्रेमिका जिंदा जल गई।

बता दें कि महिला का नाम रेखा है। रेखा पहले से शादी-शुदा थी। हादसे के समय महिला का पति संजू खेत पर गया था और बच्चे स्कूल चले गए थे। जब घर में कोई नहीं था तब प्रेमी उमेश लहंगा पहनकर महिला के भेष में घर में घुसा। दोनों के बीच काफी देर तक विवाद हुआ और फिर उसने महिला पर पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अधजली महिला को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची भीड़ ने आरोपी युवक को पीटकर अधमरा कर दिया। आग की लपटों में उमेश भी झुलस गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई