
- मथुरा में डिग्गी में गुप्त चैंबर बनाकर की जा रही शराब तस्करी का भंडाफोड़,1.25 लाख की अवैध शराब बरामद
Mathura : जनपद मथुरा में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
रात्रि में चेकिंग के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर एटीवी के सामने हरियाणा की ओर से आ रही सफेद रंग की डस्टर कार को रोका गया। जांच के दौरान कार की डिग्गी में बने गुप्त चैंबर से अवैध रूप से तस्करी कर ले जाई जा रही 60 बोतल रेड लेबल तथा 06 बोतल ब्लैक डॉग ब्रांड की शराब, जो केवल हरियाणा में बिक्री हेतु थी, बरामद की गई।
मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर अवैध मदिरा एवं कार को कब्जे में ले लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बरामद मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1.25 लाख रुपये आंका गया है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध मदिरा की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।










