
Mathura, वृंदावन : नगर के सप्त देवालयों में से प्रमुख ठाकुर राधा दामोदर मंदिर में राधा अष्टमी के छठवें दिन राधा रानी का छठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर की ब्रजवासी महिलाओं ने बधाई गायन कर राधा रानी को शुभकामनाएँ दीं।
मंदिर के सेवायतों ने श्रद्धालुओं के बीच राधा रानी की छठी की बधाई लुटाई। बधाई गायन करने आई महिलाओं को प्रसादी और साड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। मंदिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चंद्र गोस्वामी और आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी ने बताया कि मंदिर की मां गोसाई तरूलता गोस्वामी के सानिध्य में ब्रज की अधिष्ठात्री राधा रानी का छठा महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर परिसर में ब्रज की महिलाओं द्वारा बधाई गायन किया गया और श्रद्धालुओं में खिलौने, टॉफी, बिस्कुट, कपड़े, बर्तन, पैसे आदि वितरण किए गए। साथ ही साधु-संत और ब्राह्मणों के लिए प्रसादी का भी आयोजन किया गया।
सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी ने बताया कि राधा दामोदर मंदिर में प्रत्येक उत्सव बड़े ही भक्ति और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह मंदिर ब्रज के सप्त देवालयों में प्रमुख माना जाता है, इसलिए यहां मनाए जाने वाले उत्सव भी विशेष महत्व रखते हैं। मंदिर की चार परिक्रमा करने मात्र से श्रद्धालुओं को गोवर्धन की परिक्रमा जितना फल प्राप्त होता है।
आज छठे महोत्सव के पावन अवसर पर ठाकुर राधा दामोदर का विशेष श्रृंगार किया गया और लाल के समक्ष खिलौने, वस्त्र, टॉफी, बिस्कुट, चॉकलेट आदि का प्रसाद भक्तों में वितरित कर बधाई दी गई।
ये भी पढ़ें: बिहार के ज्योतिषी ने दी थी मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, नोएडा से गिरफ्तार
Amethi : पुलिस बता रही दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप