
- डिप्टी कलेक्टर ने परखा नाला निर्माण और गौशाला का हाल; सड़कों पर अवैध वाहन खड़े करने वालों पर होगी कार्रवाई
Mathura : सोमवार को नगर में विकास कार्यों को गति देने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के उद्देश्य से डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकारियों ने नगर की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया।
सब्जी मंडी में बनेगा भव्य परशुराम चौक
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर ने कान्हा गौशाला और सब्जी मंडी स्थित नाला निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सब्जी मंडी में भगवान परशुराम चौक का निर्माण भव्यता के साथ कराया जाए। साथ ही एम.बी. इंटर कॉलेज परिसर में स्वच्छता और शौचालयों की स्थिति सुधारने के निर्देश दिए। गौशाला में पशुओं की देखरेख और सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने की हिदायत दी गई।
सड़कों पर अतिक्रमण और अवैध पार्किंग पर कसेगा शिकंजा
डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार ने स्पष्ट किया कि नगर को जाम और गंदगी से मुक्त करने के लिए जल्द ही अतिक्रमण विरोधी विशेष अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि सड़कों पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों के विरुद्ध नगर पालिका कड़ी कार्रवाई करेगी। एक्सचेंज के पास ठेला लगाने वालों और दुकानदारों को अपनी दुकानों के आगे डस्टबिन रखने तथा सड़क पर सामान न फैलाने के निर्देश दिए गए।
रैन बसेरों का लिया जायजा
सर्दी के मौसम को देखते हुए अधिकारियों ने रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया। डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि सड़कों पर सो रहे निराश्रित लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए, ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने रैन बसेरों में मिली कमियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, लेखाधिकारी योगेंद्र शर्मा, जेई निर्माण बृजेश कुमार सहित नगर पालिका के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।












